Tanha raat ke sawal berukhi guftgu
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
Guest post :-
(जयपुर,राजस्थान से रचनाकार -अरुण चौहान की कविता :-
(रात के सवाल - हिंदी कविता/Raat ke sawal - Hindi poem)
रात के सवाल
रात कह के गई, अभी मत सोना,
कुछ सवाल करने हैं तुझसे,
और थोड़ी गुफ़्तगू बढ़ा मुझसे,
और बता, दिल का हाल है कैसा?
दिन भर की बेरुख़ी का मलाल कैसा?
अपनों ने तन्हा क्यों छोड़ा तुझे?
किसलिए शाम ने नज़रों से खोया तुझे?
पूछूंगी, ख़्वाबों का मंजर,
कैसे बेताबी में गुज़रा ये दिसंबर ?
उमड़ते ख़यालों का हश्र क्या हुआ?
बिस्तर पे नींदों का असर क्या हुआ?
रात पूछेगी, हर दर्द-ओ-ग़म,
हर बिखरे लम्हें , हर रुकते कदम ।
जब तक तू हर बात बयां ना कर दे
चैन से नींदों में ग़ुम ना कर दे
जो सवाल रात पूछे, जवाब दे दो
हर एक कश्मकश के हिसाब दे दो
रात भी तन्हा है सुनना है उसे सारा आलम,
बस तुम चंद बातें करने का वक़्त उधार दे दो !!
:- अरुण चौहान
जयपुर,राजस्थान
कैसी लगी आपको ये कविता, जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
COMMENTS