POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। खुशियों की तलाश - हिंदी कविता / khushiyon ki talash - Hindi poem (जीवन की उथल पुथल और खुशियों की तलाश ...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
खुशियों की तलाश - हिंदी कविता / khushiyon ki talash - Hindi poem
(जीवन की उथल पुथल और खुशियों की तलाश नए- नए अनुभवों से पहचान कराती है।जो कभी खट्टे तो कभी मीठे भी होते हैं।)
खुशियों की तलाश
अक्सर पूरी उम्र गुजर जाती है
एक दूसरे को समझने और समझाने में।
अहंकार और मिथ्या दंभ
आ जाते हैं अक्सर रिश्तों के साए में।
कभी गिरते कभी उठते हैं सब यहां
जीवन के पथरीले रास्ते में।
अजब है दोस्तों दास्तां यहां
जमाने के रिश्तेदारी और प्रेम में।
जो जैसा है उसे स्वीकार नहीं
चाहिए सभी को हर कोई अपने ही सांचे में।
जो संभल गया है समय रहते
हर दुख बदल गया है उसका सुख में।
वर्ना,
लोग कभी आधे तो कभी पौने ही
रह जाते हैं खुशियों की तलाश में।
~~~~~
:- तारा कुमारी
(कैसी लगी आपको यह कविता?जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।)
More poems you may like from poetry in hindi :-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-
Short - stories you may like :-
Quotes on life and love:-(कोट्स ऑन लाइफ एंड लव)👇
Short - stories you may like :-
Quotes on life and love:-
(कोट्स ऑन लाइफ एंड लव)👇
COMMENTS