POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। ( Short-Hindi poem) क्यूं ऐसा होता है (हिंदी कविता) / kyun Aisa hota hai ( Hindi short poem) क्यूं ऐसा...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
( Short-Hindi poem)
क्यूं ऐसा होता है (हिंदी कविता) / kyun Aisa hota hai ( Hindi short poem)
क्यूं ऐसा होता है..
----------
न मेरे लिए कोई सहानुभूति
न मेरे लिए कोई समानुभूति।
न कोई चिंता न परवाह
कुछ है तो बस लापरवाही।
फिर भी दिल मेरा उसे ढूंढता है
पल पल उसके लिए ही तड़पता है।
क्यूं ऐसा होता है,मन क्यों रोता है?
धीमे - धीमे सीने में क्यूं कुछ जलता है...।।
~~~~~~~~~~~
कैसी लगी आपको यह छोटी सी कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
More poems you may like from poetry in hindi:-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-
COMMENTS