विविध अभिव्यक्ति लेख :- by Tara kumari. Ranchi, Jharkhand. शिक्षक दिवस (Teacher's Day) शिक्षक दिवस( Teacher's Day) कब मनाया जा...
विविध अभिव्यक्ति
लेख :-
by Tara kumari.
Ranchi, Jharkhand.
शिक्षक दिवस (Teacher's Day)
शिक्षक दिवस( Teacher's Day) कब मनाया जाता है?
पूरे भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस ( टीचर्स डे) के रूप में मनाया जाता है।
5 सितंबर , भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि है।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतनी नामक स्थान में हुआ था।भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पूर्व राष्ट्रपति के साथ साथ विद्वान,दार्शनिक ,प्रसिद्ध राजनयिक और इन सब से बढ़कर एक शिक्षक भी थे जिन्होंने जीवन के 40 वर्षों से अधिक समय शिक्षण कार्य में लगाया ।उनके व्यक्तित्व से उनके साथी और छात्र काफी प्रभावित थे।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद , मानवतावादी एवं महान और आदर्श शिक्षक थे।
इनका निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ|
5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?
5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने का ऐतिहासिक कारण डॉ राधाकृष्णन जी से जुड़ा हुआ है।
जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने , उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे संपर्क किया और उनका जन्मदिन (05सितम्बर को) मनाने की अनुमति मांगी। तब उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाने के बजाय यदि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह उनके लिए बड़े ही गर्व की बात होगी।
तब से पूरे भारत में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने , उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे संपर्क किया और उनका जन्मदिन (05सितम्बर को) मनाने की अनुमति मांगी। तब उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाने के बजाय यदि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह उनके लिए बड़े ही गर्व की बात होगी।
तब से पूरे भारत में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस का क्या महत्व है?
शिक्षक दिवस, शिक्षकों के लिए ही नहीं विद्यार्थियों के लिए लिए भी एक विशेष एवं महत्वपूर्ण दिन है।
इस दिन सभी शिक्षकों के लिए सम्मान और आभार प्रकट करने के दिन के रूप में मनाया जाता है।इसके लिए पूरे देश भर में विद्यालयों,महाविद्यालयों,कॉलेज ,शैक्षिक संस्थानों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
इस के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों को कार्ड्स,गिफ्ट या अन्य तरीकों से आभार और सम्मान प्रकट किया जाता है।
:- तारा कुमारी
रांची ,झारखंड।
कैसी लगी आपको शिक्षक दिवस की जानकारी? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
इन्हें भी जानें :-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-
Very knowledgeable lines
ReplyDeleteThank you.
Delete