POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। अलग - अलग भावनाओं को छोटे - छोटे टुकड़ों में उकेरने के बाद एक साथ एक ही पन्ने में आपके समक्ष प्रस्...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
अलग - अलग भावनाओं को छोटे - छोटे टुकड़ों में उकेरने के बाद एक साथ एक ही पन्ने में आपके समक्ष प्रस्तुत है ये अभिव्यक्ति...
जज़्बात...
आरजू
आरजू थी मेरी कि
खुशियां मेरे मुताबिक मिले।
खुशी का तो पता नहीं,
उनसे मिलने के बाद
आंखों में बस नमी ही मिले।।
....................
ख्याल
ख़ुद का ख्याल ख़ुद को ही रखना पड़ता है,
टूटे हौसलों को ख़ुद ही जोड़ना पड़ता है।
कोई काम नहीं आता ऐ दोस्त...
जब दूसरों से की उम्मीदें,
ख़ुद के भरोसे पर भारी पड़ जाता है।
.....................
उम्मीद
किसी को अपने दिल में उतनी ही जगह दो,
जितनी आपकी उम्मीदों पर वो खरा उतर सके।
क्योंकि, उम्मीद का टूटना...
तन - मन दोनों के कत्ल के समान है।
....................
:- तारा कुमारी
COMMENTS