POETRY in HINDI - कविताओं का संकलन। Guest post :- माँ का जन्मदिन - हिंदी कविता / Maa ka janmdin - Hindi poem "माँ के जन्मदिन" पर ...
POETRY in HINDI - कविताओं का संकलन।
Guest post :-
माँ का जन्मदिन - हिंदी कविता / Maa ka janmdin - Hindi poem
माँ का जन्मदिन
---------
आज जन्मदिन है उनका,जिनसे हमारा अस्तित्व बना,
धर्म , सत्यता के धागों से , हमारा परिवार खिला।
जीवन मूल्यों के सिद्धांत, जिसने स्वतः सिखलाए,
साहस से हर कठिन दौर, हंस कर पार जिसने कराए।
स्वाभिमान की शक्ति दी, जीवन के उच्च विचार दिए,
चुनौतियों से लड़ने के , उन्होंने हमें संस्कार दिए ।
प्रेम माधुर्य में हम पले , ना जीवन में संकोच रहा,
झूठ अपने घर में हमने , ना कभी देखा ना सुना।
लक्ष्मी स्वरूपा बनीं , कभी सरस्वती सा ज्ञान दिया,
दुर्गा सा शौर्य दिखलाया कभी, संतोषी का ध्यान धरा।
सर ऊँचा कर के जीए हम , फूला हमारा सीना रहा,
आनंद की अनुभूति रही, परिश्रम का पसीना रहा।
कर्म के सिद्धांतों को हमने, देखा ही नहीं जीया है,
माँ की ममता में हमने , निश्चित अमृत पीया है !!
"माँ श्रीमती सरोज शर्मा" को मेरी काव्य भेंट 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
:- विवेक शर्मा
कैसी लगी आपको यह छोटी सी कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
विवेक शर्मा की अन्य कविताएं :- (पोएट्री इन हिंदी)
More poems you may like :-
COMMENTS