POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। गौरैया पर कविता (Gauraiya par kavita) - हिंदी कविता / Poem in Hindi/ विश्व गौरैया दिवस पर कविता/poem...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
गौरैया पर कविता (Gauraiya par kavita) - हिंदी कविता / Poem in Hindi/ विश्व गौरैया दिवस पर कविता/poem on world sparrow day.
"गौरैया " मेरे बचपन की यादों में बसी है ।एक छोटी सी कविता इस खूबसूरत और प्यारी सी चिड़िया के विलुप्ति के कगार पर होने का आगाह करती तथा इस के संरक्षण की जागरूकता के लिए समर्पित है:-
(पोएट्री इन हिंदी)
--- गौरैया ---
चहकती फुदकती
दाना चुगती
गौरैया प्यारी - सी।
इधर उधर चोंच मारती
घुमाती तेजी से
आंखें भी चंचल - सी।
कभी मेरे बगल
कभी मां के बाजू में
बैठ ताकती मासूम - सी।
घर के छज्जे में,
एक छोटा सा आशियाना
जैसे हो पूरी धरा - सी।
अल्हड़ सी छोटी चिरैया
चूं चूं कर बना देती थी
सुबह संगीतमय - सी।
बरसों गुजर गए,
अब नहीं दिखते घोंसले
खिड़कियों में बचपन - सी।
न है अब कोई कलरव
न फुदकना न चहकना
छत,आंगन भी हैं अब खाली - सी।
-----------------------------------
कैसी लगी आपको यह छोटी सी कविता ? जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
More poems you may like from poetry in hindi:-
विविध अभिव्यक्ति ( कहानी ,लेख आदि):-
Short - stories you may like :-
Ok
ReplyDelete