Poetry in Hindi - कविताओं का संकलन। Guest post :- एक शर्त (हिंदी कविता) / Ek Shart ( Hindi poem) अयोध्या ( उत्तर - प्रदेश ) से गरिमा सि...
Poetry in Hindi - कविताओं का संकलन।
Guest post :-
एक शर्त (हिंदी कविता) / Ek Shart ( Hindi poem)
अयोध्या ( उत्तर - प्रदेश ) से गरिमा सिंह की कविता।
एक शर्त
=====
आदमी और औरत
बनाते है
एक घर
बनाते है
दरवाजे,
खिड़कियां
रोशनदान
बिछाते है गलीचे
सजाते है गुलदस्ते,
धीरे -धीरे
आदमी और औरत
के बीच
आ जाती है दीवार,
बंद हो जाते है
दरवाजे,
खो जाते है
खिड़कियां और
रोशनदान,
सही यही है
घर को बनाते हुए
सजाते हुए,
पहली शर्त है
आदमी का
आदमी से प्यार
करना,।
:- Garima singh
(Commercial tax officer)
Ayodhaya, Uttar Pradesh.
कैसी लगी आपको ये कविता ? जरूर बताएं।
पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।
COMMENTS