माफ़ कर देना ( हिंदी कविता) / Maaf kar dena ( hindi poem) माफ़ कर देना माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां, माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानि...
माफ़ कर देना ( हिंदी कविता) / Maaf kar dena ( hindi poem)
माफ़ कर देना
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।
मान लिया तुझको मैंने अपनी सारी दुनिया,
मांग लिया तुझसे सारे जहां की खुशियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।
माना हो गई मुझसे सौ गलतियां,
दो दिन की जुदाई भी लगी सदियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।
काटने लगी थीं तेरी बेरुखी और दूरियां
समझ न पाई मैं दिवानी, तेरी मजबूरियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।
मिट जाती तेरे राहत भरे दो बोल से तन्हाईयां,
मेरे दिल की थी बस यही छोटी- छोटी कहानियां।
माफ़ कर देना बनी मैं तेरी परेशानियां,
माफ़ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।
नहीं है दिल जीतने की मुझमें खूबियां
हिस्से में आती हैं मेरे अक्सर ही तल्खियां!
माफ कर देना, बनी मैं तेरी परेशानियां
माफ कर जाना हुई मुझसे नादानियां।
COMMENTS