POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन। दिल मासूम होता है ( हिंदी कविता) / Dil masoom hota hai ( Hindi poem) दिल मासूम होता है इश्क़ करनेवा...
POETRY IN HINDI :- कविताओं का संकलन।
दिल मासूम होता है ( हिंदी कविता) / Dil masoom hota hai ( Hindi poem)
दिल मासूम होता है
इश्क़ करनेवाला दिल मासूम होता है,
मासूमियत खो जाए जहां
वहां इश्क कहां होता है।
झूठ और फरेब से दूर 'सच्चा - रिश्ता' होता है,
शक और नफरत का बीज पनपे जहां
वहां भरोसा कहां होता है।
दोनों तरफ हो नेह तो जिंदगी खुशनुमा होता है,
एकतरफा हो जज़्बात की परवाह जहां
वहां सुकून कहां होता है।
प्यार में तो सब कुछ न्योछावर हो जाता है,
कसरत करने लगे दिमाग जहां
वहां प्रेम कहां होता है।
:- तारा कुमारी
( कैसी लगी आपको यह गीत/कविता?जरूर बताएं। यदि पसंद आए या कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे। आपके सुझाव का हार्दिक स्वागत है।)
More poems you may like:-
3)सपनें
10)एक पड़ाव
COMMENTS