प्रेम - तृष्णा / Prem - Trishna :- A Hindi-poem प्रेम - तृष्णा शुष्क रेगिस्तान में शीतल प्रेम की एक बूंद की चाह तपते अ...
प्रेम - तृष्णा / Prem - Trishna :- A Hindi-poem
प्रेम - तृष्णा
शुष्क रेगिस्तान में
शीतल प्रेम की एक बूंद की चाह
तपते अग्नि सी बंजर भूमि में
ओस-सी प्रेम की एक बूंद की चाह
मृग तृष्णा सी प्रेम की तृष्णा
भटकते छटपटाते मन के भाव
आस देख दौड़ चला उस ओर
पास जाकर कुछ ना मिला
मिली तो बस तपती शब्दों की चुभन
मन को दुखाती कड़वाहट की तपन
बुझ ना पायी मन की तृष्णा
कैसी है ये व्यथा कैसी ये घुटन
पुष्प रूपी कोमल हृदय को
निराशा और वेदना, और घेर आई
प्रेम की चाह ये कहाँ ले आई?
दर्द के समंदर में गोते लगाते रहे
पर साहिल कभी नजर न आई..।
:-स्वरचित
(तारा कुमारी)
मृग तृष्णा सी प्रेम की तृष्णा
भटकते छटपटाते मन के भाव
आस देख दौड़ चला उस ओर
पास जाकर कुछ ना मिला
मिली तो बस तपती शब्दों की चुभन
मन को दुखाती कड़वाहट की तपन
बुझ ना पायी मन की तृष्णा
कैसी है ये व्यथा कैसी ये घुटन
पुष्प रूपी कोमल हृदय को
निराशा और वेदना, और घेर आई
प्रेम की चाह ये कहाँ ले आई?
दर्द के समंदर में गोते लगाते रहे
पर साहिल कभी नजर न आई..।
:-स्वरचित
(तारा कुमारी)
More poems you may like also from poetry in hindi:-
1. मैं हूँ कि नहीं?
2. ना देख सका वो पीर
3. अश्कों से रिश्ता
4. आऊँगा फिर
1. मैं हूँ कि नहीं?
2. ना देख सका वो पीर
3. अश्कों से रिश्ता
4. आऊँगा फिर
COMMENTS