Poetry in hindi - कविताओं का संकलन। भावनायें, सपने और हक़ीक़त कभी-कभी कुछ भावनाएं बिना दस्तक दिए हमारे दिलो-दिमाग में, घर कर जाती ह...
Poetry in hindi - कविताओं का संकलन।
भावनायें, सपने और हक़ीक़त
कभी-कभी कुछ भावनाएं
बिना दस्तक दिए
हमारे दिलो-दिमाग में,
घर कर जाती हैं |
हमें पता भी नहीं चलता,
कोई कब दिल की गहराइयों में बस गया|
कुछ खट्टी कुछ मीठी एहसासें
इन भावनाओं को सींचती हैं और
मजबूत करती जाती हैं|
वक्त के साथ ये भावनाएं,
एक रंगीन सपने का आकार लेने लगती हैं -
जिसके आगे यह पूरी दुनिया पराई लगती है|
अपना और सच्चा लगता है तो बस वह सपना
जिसे पाने का जज्बा दिल में होता है,
लेकिन,
जाने क्यों ईश्वर ने हकीकत शब्द भी बनाया,
जो सपनों को तोड़ देती है,
दिल को जख्म देकर,
मुस्कुराने और खुश रहने की मशवरा देती है,
शायद,
मतलबी दुनिया को समझने,
और इंसान को मजबूत बनाने के लिए,
ईश्वर ने यह सिलसिला जीवन में दिया -
भावनाएं, सपने और हकीकत |
जहां कड़वाहट भी है तो प्यार का अनमोल एहसास भी |
More poems you may like from poetry in hindi :-
1. Lonely "present"
2.एहसास
3.नहीं हारी हूं मैं
वो तुम थे और मैं थी
Emotions, Dreams and Reality Hindi Poem
(A truth-embedded in pain and love)
hamare dilo-dimag mein,
ghar kar jati Hain.
koi kab dil ki gahrayi mein bas gaya,
ek rangin sapne ka aakaar lene lagti hain -
Jise pane ka jajba dil mein hota hai,
dil ko jkham dekar,
Muskarane aur khush rahne ki mashwira deti hai.
matlabi duniya ko samjhne,
(My emotions my words-Tara kumari).
1. Lonely "present"
2.एहसास
3.नहीं हारी हूं मैं
वो तुम थे और मैं थी
COMMENTS